तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है
आसान है क्या ऐसी मोहब्बत करना
जिसके बदले मोहब्बत न मिले!!
जिसके बदले मोहब्बत न मिले!!
पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने कुछ अपने है,❤
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी,
कितने अपने है..!💓💓
कुछ बेगाने कुछ अपने है,❤
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी,
कितने अपने है..!💓💓
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
कोई नही था, कोई नही होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो
Tere naam ko apne honto pe sajaya hain mene,
Teri ruh ko apne dil mein basaya hain maine,
Duniya tumhe dhondte dhondte ho jayegi pagal
Dil ke aeise kone mein chhupaya hain mene..!!
Teri ruh ko apne dil mein basaya hain maine,
Duniya tumhe dhondte dhondte ho jayegi pagal
Dil ke aeise kone mein chhupaya hain mene..!!
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना,
तुम मेरे थे... तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना।
तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना,
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना।
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना,
तुम मेरे थे... तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना।
तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना,
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना।
बख्सा है हमको हुस्न तुम्हारी निगाह ने
तुम लेके आये हमे हद इ गुरूर तक
तुम लेके आये हमे हद इ गुरूर तक
जन्म जन्म जो साथ निभाए,
तुम ऐसा बंधन बंध जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,
तुम दिल की धड़कन बन जाओ।
तुम ऐसा बंधन बंध जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,
तुम दिल की धड़कन बन जाओ।
जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी .
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी
जान के लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी .
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी
जान के लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी .
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी
Mera Har Din Bhut Pyaara Bana Deta Hai Tumhara Saath
Kuch Der Ki Baatien Aur Kuch Pal Ka Tumhara Muskurana!
Kuch Der Ki Baatien Aur Kuch Pal Ka Tumhara Muskurana!
Jaati nahi aankhon se surat aapki,
Jaati nahi dil se mohabbat aapki,
Mehsus ye hota hai, ab jeene ke liye,
Pehle se jyada jarurat hai aapki
Jaati nahi dil se mohabbat aapki,
Mehsus ye hota hai, ab jeene ke liye,
Pehle se jyada jarurat hai aapki
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है..!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है..!
है दुआ कि क़ुबूल कर लें वो मोहब्बत हमारी,
कि तमाम उम्र अब उनकी ज़ुल्फ़ों के साये में रहने को ज़ी करता है
कि तमाम उम्र अब उनकी ज़ुल्फ़ों के साये में रहने को ज़ी करता है
Chehre pe mere zulfo ko phailao kisi din,
Kyu roz sirf garajate ho, baras jao kisi din
Khushbu ki tarah guzro mere dil ki gali se
Phulon ki tarah mujpe bikhar jao kisi din
Kyu roz sirf garajate ho, baras jao kisi din
Khushbu ki tarah guzro mere dil ki gali se
Phulon ki tarah mujpe bikhar jao kisi din
तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी,
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी,
पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को,
तुम्हरी कसम साडी कायनात वही रुक जाएगी।
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी,
पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को,
तुम्हरी कसम साडी कायनात वही रुक जाएगी।
दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे
बारिश की तरह कोई बरसता रहे मुझ पर,
मिट्टी की तरह मैं भी महकती चली जाऊं।
मिट्टी की तरह मैं भी महकती चली जाऊं।
No comments:
Post a Comment